बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

2021-02-19 23

शाजापुर। शहर के एक निजी होटल में महिला बाल विकास विभाग एवं जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नीलम चौहान सहायक जनसंपर्क अधिकारी अनिल चंदेल कर मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ? कार्यशाला के विषय और उद्देश्य को लेकर मौजूद लोगों को जानकारी दी। इसी के साथ कार्यशाला में सेफ सिटी कार्यक्रम को लेकर नेहा जायसवाल ने जानकारी दी। कार्यशाला में मौजूद लोगों ने भी उत्साह से इसमें भागीदारी की और कार्यशाला के विषय को समझने व अन्य लोगों को भी उसके प्रति जागरूक करने को लेकर रूचि दिखाई।