भोजपुरीं पावर स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh) ने अपने लाइव वीडियो के जरिये अपनी रिलीज हो रही फिल्म ' घातक' ( Ghatak) के बारे में अपने दर्शको को बताया,साथ ही फ़िल्म से जुड़े लोगों के बारे में भी बताया.इस फ़िल्म में सहर आफ्शा ( Sahar Afsha )हिरोइन है जिन्होंने खेसारी लाल ( Khesari Lal)के साथ भी फ़िल्म किया है.भोजपुरीं फ़िल्म 'घातक' ( Ghatak) के डायरेक्टर और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ( Tinu Verma) है जिन्होंने हिंदी फिल्म 'घातक' ( Ghatak)में भी एक्शन डायरेक्ट किया था.