खेती किसानी के नए तौर तरीकों को सीखने के लिये रवाना हुए 106 किसान
#kheti kisani #sikhne #106 kisan hue ravana
बहराइच. सीमावर्ती जिले बहराइच से 106 किसानों का दल अत्याधुनिक तरीके से खेती किसानी के गुण को सीखने कानपुर के लिये रवाना किया गया, बहराइच के कृषि निदेशक RK सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 2 बसों को कृषि विभाग से कानपुर के लिये रवाना किया, आपको बता दें कि सभी 106 किसान 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये कानपुर में स्थित चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फार्मिंग के नए तौर तरीकों की तरीके सीखेंगे।