शाजापुर। जिले के मक्सी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व छात्रों का सम्मेलन 21 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है रविवार को हो रहे। इस कार्यक्रम में स्कूल के करीब 300 पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे इसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा पूर्व छात्रों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं ।शाजापुर विभाग के समन्वयक विष्णु नारोलिया के उद्बोधन से सम्मेलन की शुरुआत होगी आयोजन में पूर्व छात्र स्कूल के दौरान व अब तक के अपने अच्छे अनुभव स्कूल प्रबंधन और पूर्व छात्रों के साथ साझा करेंगे। इसी मौके पर स्कूल परिसर में बनी भारत सरकार की अटल पिक्रिंग लैब का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद वर्ष 2019 में लैपटॉप हासिल करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्कूल परिवार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।