खरगोन जिले के में एक कलयुगी पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है की देवर भाभी के अवैध सम्बन्धो ने पति को मौत के घाट उतारा है। दरअसल घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम सेजला के समीप तालाब की है जहाँ एक व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और पाया की मृतक सुखराम ग्राम मेहरघट्टि का है जिसकी हत्या उसकी पत्नी गुड्डीबाई ने देवर कालू के साथ मिलकर की है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की पत्नी देवर ने सहयोगी के साथ मिलकर मृतक को पहले शराब पिलाई और गला दबाकर उसे तालाब में फेक दिया।