मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की माँ नर्मदा की महा आरती सपत्नीक की

2021-02-18 17

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की माँ नर्मदा की आरती अनूपपुर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने जनप्रतिनिधियों आमजनो सहित नर्मदा मंदिर में माँ नर्मदा की आरती की। इस दौरान माँ नर्मदा के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें अमरकंटक के पर्यटन स्थलों की भी जानकारी दी गयी है। इस अवसर पर म.प्र. शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह, कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, आमजन उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं एवं आम लोगों का आव्हान किया कि हम संकल्प लें कि नर्मदा में गंदगी नहीं जाने देंगे। आपने वृक्षारोपण की महत्ता प्रतिपादित करते हुए कहा कि मैं साल भर रोजाना एक पौधा लगाऊंगा। आप भी साल में एक पौधा अवश्‍य लगाएं।

Videos similaires