शाजापुर। बैंक ऑफ इंडिया स्टार ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) शाजापुर से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर कु. भूरी मीणा लगभग 9000 रूपये प्रतिमाह का लाभ अर्जित कर रही है। शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के ग्राम गुनपिपली की निवासी कु. भूरी मीणा आत्मनिर्भर बनने की सोच रखते हुए अवसर की तलाश कर रही थी। ऐसे में उसे आरसेटी के बारे में जानकारी मिली। उसने संस्थान से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन कराया। प्रशिक्षण संस्थान से उसे सिलाई की बारीकियों के साथ महिला एवं पुरूषों के वस्त्रों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। उसने मेहनत एवं लगन के साथ सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उसने अपने ग्राम में सिलाई व्यवसाय का कार्य शुरू किया। आज उसे सिलाई से 9 हजार रूपये से अधिक की प्रतिमाह आमदनी हो रही है। अपने व्यवसाय से वह संतुष्ट होकर अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम पा रही है। इसका श्रेय वह आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान को देती है।