कानपुर: थाना बाबूपुरवा के बेगम पुरवा सफेद कालोनी निवासी दिलशाद ने अपनी पत्नी नाजनीन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। जानकारी के बाद आस-पास के लोग पहुचे और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने माहिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जंहा डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी पीड़ित माहिला की छोटी बेटी महक ने बताया अम्मी से पापा काम न करने को लेकर आये दिन पापा अम्मी के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करते थे जान से मारने की धमकी देते रहते थे आज सुबह भी रोज की तरह अम्मी से मारपीट कर रहे थे देखते ही देखते उन्होने मट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा कर भाग गए। माहिला की पांच बेटियाँ है़ जो घरो मे काम, और सिलाई करके घर का खर्चा उठा रही है़। और अपना जीवन यापन कर रही थी।