आपको पता ही नहीं....बाड़मेर में 'पेट्रोल' के दाम ने लगा दी सैंचुरी

2021-02-18 218

बाड़मेर. पेट्रोल के चढ़ते दाम अब शतक को पार कर रहे हैं। बाड़मेर में पावर पेट्रोल के दाम बुधवार को 101.29 रुपए प्रति लीटर हो गए। हालांकि सामान्य पेट्रोल के दाम भी सैंचुरी लगाने की ओर बढ़ रहे हैं। यह पेट्रोल भी अब प्रति लीटर तीन के अंक से मात्र दो-तीन रुपए ही दूर है।