लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर जिले अस्तर पर चलाएं जा रहें वांछित व वारंटी अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के तहत निघासन पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार।मुखबिर ने निघासन पुलिस को लखनिया मोड़ पर किसी संदिग्ध व्यक्ति की खड़े होने की सूचना दी थी जिसमें पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस। की पूछताछ में अपना नाम शहरूख पुत्र मो हफीज़ बताया संदिग्ध की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की पॉलीथिन में Alfra safe,0.5mg 300 नशीली गोलियां बरामद हुईं जिसमें निघासन कोतवाली पुलिस ने शाहरुख के विरुद्ध प्रभावी पदार्थ अधिनियम अभियोग के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं, वही गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ निघासन कोतवाली में इससे पूर्व आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है पुलिस को गिरफ्तार हुए अपराधी की काफ़ी समय से तलाश थीं।वहीं कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम ढखैरवा चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्र हैंड कांस्टेबल मोहम्मद अली कांस्टेबल रामजीवन शामिल रहे।