Dia Mirza की शादी में ना कन्यादान हुआ,ना हुई विदाई, शादी भी एक महिला पंडित ने कराई, जानें कौन थी वो_

2021-02-18 4

अभिनेत्री दीया मिर्जा वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दीया ने खुद मीडिया के सामने आकर शादी संपन्न होने की जानकारी दी। दीया की शादी के फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में दीया मिर्जा और वैभव रेखी के लुक के अलावा एक और चीज है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। वो ये है कि दीया की शादी कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला पंडित करा रही थीं। अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये पंडित कौन है। तो आज हम आपको इस वीडियो में इसकी जानकारी देंगे।
#DiaMirza #VaibhavRekhi #DiaMirzaWedding

Videos similaires