राम मंदिर निर्माण में चंदा देने पर कांग्रेस ने छीनी प्रदेश उपाध्यक्ष की कुर्सी
#Ram mandir nirman me #Chanda dene par #Congress ne chhini kursi
राम मंदिर निर्माण में चंदा देने पर कांग्रेस ने दलित नेता से छीनी प्रदेश उपाध्यक्ष की कुर्सी, युवा कांग्रेस में विभिन्न पदो पर रह चुके हैं पंकज मोहन सोनकर
पार्टी ने 2019 में लालगंज लोकसभा क्षेत्र से लड़ाया था चुनाव, हाल ही में पंकज को बनाया गया था अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी, प्रियंका संगम में स्नान करती हैं और राहुल खुद को शिवभक्त बताते है फिर मुझपर कार्रवाई क्यों।