Two teenaged Dalit girls were found dead in a field in Unnao district of Uttar Pradesh on Wednesday, in what the police said was a suspected case of poisoning. Another 17-year-old girl was also found from the same spot and was in a critical condition.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की घटना ने एक बार फिर से सबको शर्मसार कर दिया है. जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं. इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह और गुजरात के बडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है.
#Unnao #SanjaySingh #JigneshMevani