चिकित्सक की पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने नगदी समेत लूटे 8:30 लाख

2021-02-18 12

प्रयागराज/ प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस का नहीं है जरा सा खौफ। देर रात चिकित्सक की पत्नी को बंधक बनाकर लाखो की लूट, सीएससी पट्टी में तैनात डॉ पंकज की पत्नी को बंधक बनाकर लूट लगभग रात 9:00 बजे गेट से घुसे तीन असलहा धारी लुटेरो ने चिकित्सक की पत्नी को तमंचे की बट से सिर पर वार कर बनाया बंधक, घर में रखे लगभग चार लाख नगद और साढे चार लाख के जेवर की लूट। लोगों की स्वास्थ्य सेवा करने के लिए इमरजेंसी में रात ड्यूटी पर तैनात थे डॉक्टर पंकज। लगातार पट्टी क्षेत्र में दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं बदमाश। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ पट्टी और कोतवाल सहित भारी पुलिस बल पंहुचे थे मौके पर। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर बारडीह गांव का मामला।

Videos similaires