जमीनी विवाद में एक व्यक्ति का महिलाओ को मारने-पीटने का वीडियो हुआ वायरल
#Jamini vivad me #Vyakti ne #mahilao ko pita
मिर्ज़ापुर में रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति द्वारा दो महिलाओ को धक्का दे कर जमीन पर गिराते और महिलाओ को फरसे से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया खूब हो रहा है।घटना चील्ह थाना के गहिया गाँव का है।जहाँ पर आज सुबह रास्ते को बंद करने को लेकर पड़ोस में रहने वाले ब्राह्मण और यादव परिवार आपस मे भीड़ गये। पीड़ित संजू देवी का आरोप है कि जब वह अपनी वृद्ध सास के साथ घर का रास्ता बंद कर रहे अखिलेश मिश्रा के पास निर्माण कार्य को रोकवाने के लिए गयी तो उसके साथ पहले नोकझोक किया इसके बाद धक्का दे कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट भी किया।इतना ही नही महिलाओ को फावड़ा से भी मारा गया।साथ मे मौजूद वृद्ध महिला को धक्का दे कर जमीन पर पटक दिया ।इस पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और कार्रवाई करने का आदेश दिया।