शाजापुर। जिले शुजालपुर में परशुराम सेना ने राष्ट्रपति के नाम एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड के आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। ब्राह्मण समाज युवा शाखा अध्यक्ष व पार्षद प्रवीण जोशी के नेतृत्व में परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोंपकर दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपकर हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन परशुराम सेना जिला संयोजक रिंकू शर्मा ने करते हुए बताया कि दिल्ली निवासी ब्राह्मण युवक पंडित रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई। ब्राह्मण समाज के विरुद्ध इस तरह की घटनाएं अनवरत होती जा रही हैं जिससे ब्राह्मण समाज अत्यंत व्यथित एवं आक्रोशित है। आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।