शाजापुर। वन विभाग के कर्मचारियों को एक साल से वेतन का इंतजार है। कर्मचारियों को जनवरी 2020 तक का वेतन मिल चुका है । इसके बाद से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। सभी कर्मचारियों को पर्यावरण वानिकी के मध्य से वेतन दिया जाता है। जो फरवरी 2020 से अब तक का भुगतान होना है। जानकारी अनुसार शाजापुर शहर में स्थित कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर और श्रम विभाग से आए कर्मचारी शामिल हैं। इनकी सैलरी 6000 से लेकर साढे 12 हजार तक है। यह कर्मचारी वन विभाग में वर्ष 2003 से 2015 के बीच में नियुक्त किए गए हैं । वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को घर परिवार चलाने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनका वेतन भुगतान कराया जाए।