बुधवार रात 9:00 बजे होमगार्ड कार्यालय के पीछे स्थित खेतों में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हथियार चलें जमीन मालिक प्रवीण शर्मा और भाई मिथुन शर्मा गंभीर घायल अवस्था में थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने शाजापुर सिविल सर्जन शुभम गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है। इधर सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता ने बताया कि जमीन मालिक प्रवीण शर्मा ने ही शराब के नशे में उन्हें रोककर मारपीट कर घायल किया। कोतवाली पुलिस ने शर्मा बंधु की शिकायत पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।