वीडियो में देखिए सांस रोक देने वाली घटना, पटरी पर लेटी रही महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, नहीं आई खरोंच
2021-02-18 219
घटना हरियाणा के रोहतक की है, महिला रेलवे पटरी से गुजर रही थी तभी ट्रेन आ गई। जान बचाने के लिए कुछ नहीं सूझा तो पटरी पर लेट गई। ट्रेन गुजर गई और महिला को खरोंच भी नहीं आई। इस दौरान लोग सांस रोके पूरी घटना देखते रहे।