शाजापुर। आगामी नगर पालिका चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पीसीसी से शाजापुर नगर पालिका के लिये नियुक्त किए गए प्रभारी एवं पयर्वेक्षक पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय आज प्रात: 11.30 बजे स्थानीय विश्राम गृह पर कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने बताया कि पयर्वेक्षक श्री मालवीय एक दिवसीय दौरे पर यहां आ रहे हैं। वे आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष और पार्षद पद की विभिन्न वार्डों से दावेदारी प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। श्री मालवीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मिलकर आगामी नगर पालिका चुनाव में जिताऊ पार्टी प्रत्याशियों पर उनकी राय भी जानेंगे और चर्चा कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपेंगे। कांगे्रेस जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सभी दावेदार अपना पक्ष रखने के लिए टंकी चौराहा स्थित रेस्ट हाउस में मिल सकते हैं।