A bride survived narrowly in an accident on the day of her marriage in Uttar Pradesh’s Muzaffarnagar. During the wedding on Tuesday night, the girl was standing in the open roof car dancing. She was wearing a beautiful lehanga and black glasses. Suddenly, a speeding vehicle rammed into the “baraat” (wedding procession) injuring several baraatis. The video of the incident surfaced on social media.
आजकल की लड़कियां ‘कूल’ हो गई हैं जो काला चश्मा पहनकर मेरे सईंयां सूपरस्टार टाइप के गाने पर डांस करते हुए स्टेज पर जाती है.इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन ऐसा करते हुए आपको सावधानी बरतनी चाहिए, खास तौर पर तब जब आप सार्वजनिक जगहों पर हों. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की घटना है। मंगलवार रात शादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब एक बेकाबू कार ने दुल्हन को लेकर जा रही कार के आसपास चल रहे दोस्तों-रिश्तेदारों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं.
#uttarpradesh #muzaffarnagar #accident