Relationship between a disabled dog and robot is a sight to adore in Lucknow as both share a unique relation mounted with trust. Jojo, the dog, was rescued by an engineer from the streets in a critical condition. Milind got him treated and kept him in his lab under supervision.
लखनऊ के मिलिंद राज ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। मिलिंद एक दिव्यांग डॉग जो कि न ही चल पाता है न ही उसमें देखने-सुनने की क्षमता है, उसकी देखभाल कर रहे हैं। लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले मिलिंद राज ने डॉगी की हालत देखी, तो उससे रहा नहीं गया। उन्होंने एक एक ऐसा रोबोट बनाया, जो डॉग की मदद करता है। ये रोबोट अब मिलिंद की गैर मौजूदगी में डॉग जोजो को समय-समय पर भोजन देने के साथ उसकी निगरानी भी करता है।
#India #Lucknow #UttarPradesh