शादी में नाच रहे बरातियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 1 की मौत कई घायल

2021-02-17 14

मेरठ। शादी समारोह में नाच गा रहे बरातियों पर तेज रफ्तार कार ने कहर ढाया । बताया जाता है कि कार की टक्कर से 1की मौत और करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। मामला मुज़फ्फरनगर के हाइवे का बताया जाता है ।जहां शादी के दौरान दुल्हन कार की सनरूफ विडो में ओर परिजन कार के सामने डांस कर रहे थे तभी दूसरी ओर से आई तेज रफ्तार कार ने कई को रौंद दिया । इस दुर्घटना से शादी की खुशियां गम में बदल गई। देखे वीडियो

Videos similaires