VIDEO: कार की सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी दुल्‍हन, पलक झपकते ही मातम में बदला शादी का जश्‍न

2021-02-17 3

watch video of accident while bride dancing on car sunroof: मुजफ्फरनगर। शादी के जोड़े में ब्‍लैक चश्‍मा लगाए दुल्‍हन हाईवे पर कार के सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी। दुल्‍हन के साथ ही सड़क पर दर्जनों बाराती भी डांस में मशगूल थे, तभी एक तेज रफ्तार कार आती है दर्जनों लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है। दुल्‍हन के साथ डांस कर रहे कई लोग हवा में उछलते हुए दूर जाकर ग‍िरते हैं और शादी का जश्‍न मातम में बदल जाता है। दिलदहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। दुल्‍हन के डांस का वीडियो बना रहे किसी शख्‍स के मोबाइल में पूरी घटना कैद हो गई।

Videos similaires