चेन्नई टेस्ट मैच को जीत टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई हुई है जबकि विराट कोहली ने भी अपने लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज का पहला टेस्ट जो चेन्नई में हुआ था उसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था जबकि पलटवार करते हुए विराट एंड कंपनी ने सीरीज को एक एक से बराबर कर लिया है. चार टेस्ट मैच की सीरीज के बाकी दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे जिसमें एक डे नाइट टेस्ट होगा. चेन्नई में जीत के साथ अब विराट कोहली पूर्व कप्तान एम एस धोनी के बराबर पहुंच गए हैं.