नहर में लापता सिपाही की तलाश जारी

2021-02-17 307

शारदा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ागांव गए आरक्षी उमाशंकर और कौशल शारदा नहर पटरी से वापस शारदा नगर आ रहे थे। पीछे बैठा सिपाही उमाशंकर 25 रायफल समेत उछल कर नहर में जा गिरा, जबकि उसका साथी आरक्षी कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची शारदा नगर पुलिस ने घायल सिपाही को जिला अस्पताल भेजा है। जहां उसका इलाज चल रहा है, जबकि नहर में लापता सिपाही की तलाश में गोताखोर जुट गए हैं। सूचना के बाद सीओ सिटी अरविंद वर्मा और कोतवाली कुमार प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह घटनास्थल पहुंच गए हैं और नहर में लापता सिपाही की तलाश की जा रही है।

Videos similaires