शाजापुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सट्टा लिखते हुए भोईबाड़ा मोहल्ले से दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूवीन और नासिर दोनों निवासी शाजापुर को सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। इनके कब्जे से सट्टे की पर्ची और नकदी जब्त हुई है। आरोपी पर्ची पर सट्टा अंक लिखकर अवैध काम कर रहे थे।