मुनिदास पर हमले के मामले में सीतापुर पहुंची साध्वी प्राची ने जिला प्रशासन और सरकार पर साधा निशाना

2021-02-17 3

सीतापुर- जमीन विवाद में दो पक्षों के खूनी संघर्ष का मामला,साध्वी प्राची ने पुलिस और सरकार पर फोड़ा ठीकरा, सीतापुर पुलिस की लापरवाही के चलते हमला-प्राची,समय रहते कार्रवाई होती तो न होती घटना-प्राची,यूपी में कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त-प्राची,विवाद के बाद पहुंची थी हिन्दू नेता साध्वी प्राची,खैराबाद में उदासीन अखाड़ा के मुनिदास पर हमला,विशेष समुदाय के बीच हुआ था विवाद, पीएसी,अन्य थानों की फोर्स कर रही कॉम्बिंग

Videos similaires