भाजपा नेता विनय कटियार के बिगड़े बोल
#bhajpa neta #vinay katiyar ke #Bigde bol
फर्रुखाबाद में विनय कटियार का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्हें कांग्रेस के राहुल गांधी को चीन का दलाल बताया है। फर्रुखाबाद मेला रामनगरिया में पहुंचे बजरंग दल के संयोजक विनय कटियार ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी चीन के दलाल हैं चीन से पैसा लेते हैं उन पर दलाल के रूप मे कार्यबाही करना चाहिए। कांग्रेस गलतफहमी में है उनकी सरकार नहीं आएगी। महगाई पर कहा की डीजल पेट्रोल के दाम विदेश में महंगे हैं इसलिए यहा महंगाई है।पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंदर सिंह किसानों को फाइनेंस कर रहे कांग्रेस के द्वारा प्रायोजित किसानों का धरना प्रदर्शन हो रहा है वह पीछे से किसानों का आंदोलन चला रहे हैं।