शाजापुर: कार और मिनी ट्रक की टक्कर में कार सवार पिता-पुत्र की मौत

2021-02-17 62

शाजापुर। जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसरोद में बुधवार सुबह कार और मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया। यहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे । मिनी ट्रक सारंगपुर की ओर से और कार अकोदिया की ओर से आ रही थी। तभी ग्राम भैंसरोद के पास आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार पिता-पुत्र को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत करना पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के नाम अल्फेज पिता मोहम्मद सलीम उम्र 14 साल और मोहम्मद सलीम पिता युसूफ उम्र 35 वर्ष पनवाड़ी हैं। यह शुजालपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

Videos similaires