शाजापुर। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत के आव्हान पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती प्राकट्य उत्सव का बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती जी का पूजन, कुटुंब यज्ञ व समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल में अध्ययन करने वाले भैया बहनों द्वारा अपने अपने घरों पर मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन करते हुए परिवार के साथ कुटुंब यज्ञ का आयोजन नगर सहित विभिन्न ग्रामों में किया । आयोजन की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी का दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्योत्सव हैै। देव संस्कृति को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से इस दिन सभी भैया बहन अपने परिवार जनों के साथ मिलकर मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर घरोंं में यथाशक्ति यज्ञ का आयोजन करें, ऐसा आग्रह किया गया था। इसी के निमित्त आज गांव गांव में मां सरस्वती जी का पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया है।