Char Dham Yatra 2021: 18 May को ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे Badrinath Dham के कपाट
2021-02-16
2
वसंत पंचमी के दिन badrinath dham के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। भगवान बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे। गाडू घड़ा यात्रा 29 अप्रैल को सुनिश्चित की गई है।