एडीएम और डिप्टी कलेक्टर ने किया प्रार्थना सभा कैलेंडर का विमोचन

2021-02-16 18

शाजापुर। नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा प्रार्थना सभा कैलेंडर का निर्माण किया गया है। इसमें विद्यार्थियों को लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल है। खास बात यह है कि कैलेंडर बनाने में किसी तरह का खर्च नहीं आया है। यह शून्य निवेश पर आधारित है। शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि शून्य निवेश नवाचार पर आधारित "प्रार्थना सभा-कैलेण्डर-2021" का जो 12 महिनों की 12 प्रार्थनाओं का संकलन कर पुराने अनुपयोगी कैलेण्डर का उपयोग करते हुए निर्माण किया गया है। यह बच्चों का विद्यालय खुलने पर विद्यालय की दैनिक "प्रार्थना सभा" में प्रार्थना के लिए सहायक साबित होगा। नवाचारी कैलेण्डर का विमोचन भी मंगलवार को बसंतोत्सव पर एडीएम मंजूषा राय व डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग द्वारा किया गया और शिक्षक गुप्ता द्वारा किए गए इस नवाचारी कार्य की प्रशंसा भी की गई।

Videos similaires