अवैध उत्खनन परिवहन ने निगल ली एक और ज़िंदगी, प्रशासन के लापरवाही का नतीजा, फिर हुई एक मौत

2021-02-16 9

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थानांतर्गत केवई नदी में चल रहे रेत के अवैध कारोबार ने आज एक जान ले ली। घटना के सम्बंध में भालूमाड़ा थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन चालक भागीरथी गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 30 साल निवासी ग्राम ऊरा बताया जा रहा है । रेत ढुलाई करने वाहन लेकर भालूमाड़ा खदान रेत ढुलाई के लिए गया था। जहां से अवैध रेत लोडकर ट्राली को घाट चढ़ाते समय इंजन और ट्राली के बीच का कपलर टूट गया। जिससे लोड ट्राली के पीछे ख़सकने के कारण इंजन पलट गया। अचानक हुई घटना ने वाहन चालक को सम्हलने का मौका तक नही मिला। वही म्रतक के अन्य साथी घटना स्थल से भाग खड़े हुए। म्रतक की बॉडी अभी भी ट्रेक्टर के नीचे दबी हुई पड़ी है। जानकारी अनुसार भालूमाड़ा खदान अवैध है जिसे बिना टीपी पर्ची काटकर संचालित किया जा रहा था।

Free Traffic Exchange

Videos similaires