लखीमपुर खीरी:-इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ भीरा का मशहूर आम की हजारा बाग,जहां प्रदेश सरकार लगातार फलदार वृक्षों और बागवानी को बढ़ावा देने की बात कर रही है और प्रतिवर्ष लाखों पेड़ लगाए जा रहे हैं, वहीं जनपद लखीमपुर खीरी में वन विभाग के अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत से फ्लदार वृक्षों का नामों निशान मिटाया जा रहा है।जनपद खीरी के थाना भीरा क्षेत्र में कुकरा मार्ग पर स्थित हजारा बाग, जिसमें आम के फलदार 1000 पेड़ लगे होने के कारण उसका नाम हजारा पड़ गया था, कई वर्षों पुरानी इस बात पर एक वन विभाग के आला अधिकारी की ऐसी काली छाया पड़ी के आज उसका नामोनिशान मिट गया है।बाग कटवाने वाले एक ठेकेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब बाग को कटवाने में खुद वन विभाग के आला अधिकारी ही पार्टनर बन जाए तो उसे कौन रोक सकता है,उत्तर खीरी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली भीरा रेंज में यह बाग पूरी तरह अब वीरान हो गई है, पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से आज भी वहां पर ट्रकों में लकड़ी लोड कर भेजी जा रही हैं।