Vodafone- Idea का Big Offer, Users को मिल रहा Unlimited Internet

2021-02-16 53

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को अबतक का सबसे जबरदस्त तोहफा दिया है। Vi ने अपने ग्राहकों को Free में High Speed Internet देने का एलान किया है, हालांकि यह फ्री Unlimited Internet आपको 24 घंटे नहीं, बल्कि एक तय समय पर मिलेगा। Vodafone Idea ने 249 रुपये का एक अनलिमिटेड प्लान बाजार में उतारा है। जिसके साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ग्राहकों को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।