15 फरवरी को विभिन्न संगठनों और छात्रों के लोगों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु मैसूर बैंक सर्कल में धरना दिया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी दिशा के पोस्टरों के साथ इकट्ठा हुए और उसकी रिहाई की मांग की। किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने दो अन्य लोगों निकिता जैकब और शांतनु के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।