इंदौरः सड़क पर कचरा फेंका तो डस्टबिन पर लिखा शर्म करो महक, शर्म करो वर्निका, वीडियो में समझिए क्या है माजरा

2021-02-16 79

इंदौर में कचरा फैलाने की खैर नहीं। इंदौर में कुछ लड़कियों ने STARBUCKS COFFEE के सामने कुछ यूज्स्ड कैन्स फेंक दिए। जिनपर महक और वर्निका नाम लिखा था। शहर में सड़क पर कचरा फैलाने का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसके बाद  STARBUCKS COFFEE ने उन दोनों लड़कियों को सबक सिखाते हुए डस्टबिन लगाए और उनपर शर्म करो महक, शर्म करो वर्निका लिखा। ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और लोग STARBUCKS COFFEE द्वारा उठाए गए इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Videos similaires