शाजापुर। जिले की शुजालपुर सिटी थाना पुलिस ने उप जेल शुजालपुर के पीछे दीवार की आड़ में जुआ खेल रहे नीलम पिता मदन सिंह मीणा और संजीव पिता मदन सिंह अहिरवार निवासी शीतला नगर शुजालपुर को पकड़ा है । इनके कब्जे से ताश की गड्डी और 350 रुपये जप्त किए गए हैं । बता दें कि जिले में जुआ खेलने का काफी चलन है। जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जुए का संचालन भी हो रहा है । किंतु पुलिस बड़े जुआरियों को नहीं पकड़ पा रही है और छोटे-मोटे जुआरियों को पकड़कर कागजी खानापूर्ति की जा रही है।