शाजापुर। जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित सुनेरा थाने में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ग्राम बकानिया निवासी किशोर नाम के युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बछानीया निवासी विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है । मामले की जांच की जा रही है।