राजस्थान पुलिस के काफिले में घुस गई 6 संदिग्ध गाड़ियां और फिर से भाग जाता पपला गुर्जर

2021-02-16 8

अलवर। एक बार फिर पुलिस हिरासत से गैंगस्टर पपला गुर्जर को भगाने की कोशिश हुई है। मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर को रिमांड के बाद किशनगढ़बास जेल ले जाते समय खैरथल में 6 संदिग्ध कारें अचानक पुलिस के काफिले में घुस गईं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।