शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर चितौनी में पुरानी रंजिश को लेकर युवकों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिससे उसे चोट आई है, मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शुजालपुर सिटी थाना अंतर्गत ग्राम श्यामपुर चितौनी निवासी मनोहर सिंह पुत्र मांगीलाल राजपूत रविवार को अपने घर पर था। रात के समय दिलीप राजपूत, राहुल राजपूत, मालम सिंह राजपूत , देवी सिंह राजपूत उसके घर पर आए और गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।