सीधी बस हादसे के कारण मध्य प्रदेश में होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रद्द कर दिया है। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा, आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे लेकिन सुबह सूचना मिली कि सीधी जिले में बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस डूब गई। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भोपाल से हेलीकाप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।