मौसम ने दिखाए अपने तेवर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
#Mausam #Weather #Coldwings #Garmi
मेरठ फरवरी के तीसरे सप्ताह से ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दी है। जिसके चलते मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के तापमान भी वृद्धि हो रही है। इस समय मेरठ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 11:7 डिग्री तक पहुंच चुका है।
पिछले दिनों तेज कोहरे और शीतलहर के बाद अब फिर से मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर मेरठ और पश्चिम उप्र पर मौसम अपना असर डालेगा। यही नहीं आसपास के जिलों में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। उत्तरी हिस्से में बार बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी और हल्की से मध्य बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी हो रही है।