शाहजहांपुर। रोडबेज बस स्टैंड के सामने छावनी परिषद द्वारा बेदखली नोटिस के बाद भी दुकान न खाली करने पर छावनी परिषद ने पुलिस की मदद से दुकानों पर अपना कब्जा कर सील कर दिया है। छावनी परिषद के ईओ ने बताया कि दुकानों को 30 वर्ष की लीज पर दिया गया था। लीज अवधि पूरी होने के बाद भी दुकान स्वामी दुकान नही खाली कर रहें है। आज पुलिस की मदद से दुकानों पर उनके ताले तोड़कर अपने ताले डाल लिए है। सील कर आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। सोमवार को सुबह छावनी परिषद के कर्मचारी बस स्टैंड पर दुकानों को खाली कराने पहुंचे तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया हालतों को देखते हुए छावनी परिषद ने आला अधिकारियों से भारी पुलिस बल मंगा लिया। वही दुकानदारो ने सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को सूचना देकर बुला लिया। वह समर्थकों सहित मौके पर पहुंच कर छवानी परिषद का विरोध करते हुऐ दो माह की अवधि बढ़ाने की मांग करने लगें। लेकिन पुलिस ने उनकी बात नही मानी तो सपा जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ वही धरने पर बैठ गए। और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।