शाहजहांपुर : पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

2021-02-16 1

शाहजहांपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब मुखविर की सूचना पर थाना सिधौली पुलिस ने ग्राम बारापुर में हुई गुड्डू की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे रविन्द्र को नियामतपुर तिराहे से गिरफ्तार गिरफ्तार किया साथ ही हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दांतेदार चाकू बरामद भी बरामद किया कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त रविन्द्र ने बताया कि साहब करीब 3 वर्ष पहले मेरे लडके सतीश ने गाँव के ही गुड्डू की लडकी रूबी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध मे गुड्डू ने मेरे लडके व मेरी पत्नी व मेरे विरूद्व थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था । इस घटना मे मेरा लडका जेल भी गया था । जो बाद मे जमानत पर छूट कर आ गया था मुकदमा कोर्ट मे ट्रायल पर चल रहा है समझौते के लिए मैने गूड्डू पर दवाब बनाया लेकिन गुड्डू किसी भी तरीके से समझौते के लिए राजी नही हुआ था मुझे आशंका थी कि मेरे लडके सतीश को व मेरी पत्नी व मुझे उक्त मुकदमे मे सजा हो जायेगी ।इसी डर की वजह से व मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर मैने गुड्डू की हत्या धारदार दाँतेदार चाकू से बीती 10 तारीख को हत्या कर दी।

Videos similaires