शाहजहांपुर। कांग्रेस कमेटी के तहसील स्तरीय किसान पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील सदर का किसान महा पंचायत कार्यक्रम ग्राम अकर्रा में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व कांग्रेस कमेटी के सचिव बाजीराव खाड़े और शाहजहांपुर के प्रभारी गुरमीत सिंह भुल्लर महा पंचायत में शामिल हुए। महा पंचायत को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि नौजवान और किसान देश का आधार है। जब इनका सम्मान नहीं होगा इनको अवसर नहीं मिलेगा। इनको मौका नहीं मिलेगा तो देश कैसे और कौन चलाएगा। इसकी कल्पना ही व्यर्थ होगी। आज देश के दोनों आधार चौराहे पर हैं तो देश प्रगति कैसे करेगा ये सोचने का विषय है। वही मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि देश मे पेट्रोलियम के दाम आसमान छू रहे है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है बढ़ती महंगाई से आम जनता का बजट बिगड़ रहा है लेकिन इन सबसे इतर मोदी सरकार भारत पेट्रोलियम, एयर इंडिया, भारतीय रेल, एलआईसी, भारत संचार निगम, भारत अर्थ मूवर्स सहित तमाम ऐसे संस्थान जो भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने बाले है।