'ये हमारी कार है और ये हम हैं, और ये हमारी पावरी हो रही है...पावरी अजीब है, पर जानिए है क्या

2021-02-15 158

“ये हमारी कार है और ये हम हैं, और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है.” सोशल मीडिया पर ये लाइन खूब वायरल हो रही है। अगर आप सोशल मीडिया पर नहीं भी हैं तो भी किसी न किसी जरिए आप तक इसकी चर्चा पहुंच रही होगी। लेकिन अगर आप इस ‘पावरी’ (पार्टी) के लिए लेट हैं तो जानिए आखिर माजरा क्या है। एक युवा लड़की दानानीर ने एक मीम तैयार कर सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट्स पर पोस्ट किया। इसमें कार के सामने दानानीर कुछ लड़के-लड़कियों के साथ मौजूद हैं और कहती नजर आ रही हैं- ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं, ये हमारी पावरी हो रही है.’ दानानीर पार्टी कहना चाह रही हैं लेकिन वेस्टर्न लहजे में बोलने की वजह से पावरी सुनाई दे रहा है।


वहीं भारतीय संगीत प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने दानानीर के वीडियो पर फनी अंदाज में मेशअप वीडियो बनाया है। वो भी खूब वायरल हो रहा है. मुखाते इस तरह के मेशअप वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं।  

Videos similaires