शाजापुर वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अमित सोनी द्वारा नगर पालिका सीएमओ का पुतला फूंका गया भाजपा पार्षद अमित सोनी ने नगर पालिका सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना परमिशन के हॉट मैदान में मांस मटन की दुकान संचालित की जा रही है जिसका विरोध जताते हुए स्थानीय आजाद चौक में नगर पालिका सीएमओ का पुतला फूंका गया इस दौरान पूर्व पार्षद बद्री उस्ताद राजेश चौधरी चंद्र चौधरी निलेश सर्राफा ईश्वर सिंह भिलाला उपस्थित रहे