रेलवे फाटक में मालगाड़ी के इंजन से टकराया युवक, मोके पर हुई मौत

2021-02-15 2

अनूपपुर जिले जैतहरी में रेलवे फाटक में मालगाड़ी के इंजन से टकराया युवक मोके पर हुई मौत। जैतहरी रेलवे फाटक में रात्रि 8 बजे बन्द फाटक होने के बाद बाइक सवार युवक घासी राम गोड/ पिता स्वर्गीय शुखलाल गोड़ निवासी ठेही गौरेला उम्र लगभग 22 वर्ष अपनी बाइक के साथ पटरी पार कर रहा था। उसी समय टाउन ट्रेक पर मालगाड़ी का खाली इंजन आ रहा था जिसे युवक नही देख पाया। इंजन के ठोकर से युवक की मोके पर ही मौत हो गई। वही बाइक के भी परखच्चे उड़ गए मोके में पहोंची जैतहरी पुलिस GRPF अनुपपुर को दिया गया सूचना। 

Videos similaires